logo

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से बड़ी ख़बर जहाँ जमीनी विवाद में आधा दर्ज़न से अधिक दबंगों ने पीड़ित पक्ष से सरेआम मारपीट कर योगी की पुलिस को दी खुली चुनौती ℂ.ℂ.𝕋.𝕍 में कैद हुई पूरी घटना....

AIMA मीडिया न्यूज़:- योगी सरकार ने घोषणा की थी कि अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटाया जाएगा,वहीं दूसरी तरफ कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की किसी भी गरीब व बेबस की जमीन पर प्रभावशाली व दबंग व्यक्ति द्वारा फर्जी कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया तो किसी भी हालात में बक्शा नही जायेगा सीधे हवालात की कठोर कार्यवाही की जाएगी। मगर यह योजना पटल पर उतरती दिखाई नहीं दे रही है। जनपद में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर दबंग कई सालों से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं कब्जे के डर से पीड़ितों ने कई प्रार्थना पत्र दिए हैं, मगर उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर कस्बे में दबंगों का कहर देखने को मिला पीड़ित पक्ष को उसी के घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट कर घर का ताला थोड़ दिया।
योगेश मिश्रा पुत्र मूलचंद्र मिश्रा ने बताया की दबंगों द्वारा जबरन उनके मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। दिनदहाड़े उक्त दबंगों ने मकान को गिरा कर कब्ज़ा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर दबंगों ने उनको और उनके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ितों ने कहा कि मकान को लेकर अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करा कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ 147, 427, 223, 504, 506 समेत अन्य धाराओं में मामला पंजिकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन पर प्रदेश सरकार का फरमान असर करता है या नहीं, पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा दबंगों से कब्जा हटवाने के लिए क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

#rexpressnewsraebareli#,#c.mulgi adityanath,#@ADGzoneprayagraj@#,#u.ppolice#, @fatepurd.m@,#s.medianewsnetwork#

All India Media Association
Report By Mridul Mishra📡📡
For more updated news search on www.aimamedia.org or Aimamediamridulmishra

68
16123 views